Adipurush: प्रभास और सैफ अली खान की मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग हुई शुरू

प्रभास ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया कि आदिपुरुष का आरंभ होने जा रहा है. आपको बता दे कि कुछ पहले ही प्रभास ने फिल्म के टेस्ट शूट की जानकारी भी दी थी.

आदिपुरुष (Photo Credits: Twitter)

प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का जब से ऐलान हुआ है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक गजब की उत्सुकता देखने को मिल रही है. दिग्गज सितारों से भरी इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग का आरंभ कर दिया है. इस बात की जानकारी खुद प्रभास ने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी है. प्रभास ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया कि आदिपुरुष का आरंभ होने जा रहा है. आपको बता दे कि कुछ पहले ही प्रभास ने फिल्म के टेस्ट शूट की जानकारी भी दी थी.

उन्होंने फिल्म के सेट पर चल रहे टेस्ट शूट की फोटो शेयर करके फैंस को हैरान कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग की जानकारी दी है. आपको बता दे कि सत्ययुग की रामायण में मौजूद दिव्य और चमत्कार को दिखाने के लिए फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत स्पेशल इफेक्ट्स और VFX की मदद लेंगे. ताकि वो दर्शकों को उस युग में ले जा पाएंगे. जिसकी कल्पना उन्होंने कर रखी है. जिसके VFX के लिए अवतार और स्टार वॉर्स जैसी हॉलीवुड फिल्मों की टीम से संपर्क किया गया है. जाहिर है दर्शकों को ओम राउत कभी ना मिलने वाले अनुभव से रूबरू करवाने की हर कोशिश करते दिखाई देने जा रहे हैं.

फिल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार निभाते दिखाई देंगे. जबकि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) रावण के रोल में नजर आने जा रहे हैं. ये फिल्म अगले साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दरअसल मेकर्स ने एक बड़ा वीकेंड चुना है. 15 अगस्त की छुट्टी से पहले आने वाली इस फिल्म को 5 दिन का वीकेंड मिलेगा. इस फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा.

Share Now

\