सोनाक्षी सिंहा पर लगा था धोखाधड़ी का आरोप, बयान दर्ज करने एक्ट्रेस के घर पहुंची पुलिस
सोनाक्षी सिन्हा (Photo Credits: Facebook)

इस साल फरवरी के महीने में प्रमोद शर्मा (Pramod Sharma) नामक इवेंट ऑर्गनाइजर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा (Sonakshi Sinha) पर धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया था. प्रमोद का कहना था कि उन्होंने सोनाक्षी सिंहा को एक इवेंट में आने के लिए 28 लाख 17 हजार रूपये की फीस दी थी. उन्होंने बताया था कि बाकी कंपनियों की कमीशन को मिलाकर एक्ट्रेस को 37 लाख का ऑनलाइन पेमेंट किया गया था.

इसके बाद प्रमोद ने सोनाक्षी सिन्हा, इवेंट कंपनी टैलेंट फुलऑन के संचालक अभिषेक सिन्हा और उनकी पत्नी स्वाति सिन्हा और एक्सीड एंटरटेनमेंट कंपनी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. अब स्पॉटबॉय डॉट कॉम की खबर के मुताबिक मोरादाबाद पुलिस आज एक्ट्रेस का बयान दर्ज करने के लिए उनके घर पहुंची थी मगर उस समय वो घर पर नहीं थी.

 

View this post on Instagram

 

Stretch. For @elleindia Photographer @colstonjulian Stylist @malini_banerji Hair: @themadhurinakhale Makeup: @divyachablani15

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

यह भी पढ़ें:- सोनाक्षी सिन्हा और बादशाह की 'खानदानी शफाखाना' का ट्रेलर हुआ रिलीज, कॉमेडी से भरपूर होगी फिल्म, देखें वीडियो

आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा आखिरी बार फिल्म 'कलंक' में नजर आई थी. फिल्म में वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे सितारे भी अहम भूमिका में थे. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया था. सोनाक्षी जल्द ही फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में भी नजर आएंगी. बादशाह और वरुण धवन भी इस फिल्म में अहम रोल में है.