प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 11 अप्रैल तय की गई थी मगर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म को हरी झंडी दिखा दी. सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को यू सर्टिफिकेट दे दिया है. फिल्म अपनी रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है. अब फिल्म के लीड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड स्टार्स के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है.
जूम टीवी से बात करते हुए विवेक ओबेरॉय ने कहा कि, "मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में एकता नहीं है. मेरा मानना है कि जब 'पद्मावत' जैसी फिल्म को लेकर विवाद होता है और संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशक के साथ गलत व्यवहार किया जाता है, तब हमें साथ खड़े रहना चाहिए. जब 'माय नेम इज खान' जैसी फिल्म फंस जाती है, तब हमें साथ आना चाहिए और फिल्म को रिलीज करवाने की कोशिश करनी चाहिए. प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेना तो आसान है. एक इंडस्ट्री के तौर पर हमें साथ खड़े होना चाहिए." साथ ही विवेक ने बताया कि वह इस बात से निराश है कि किसी भी सितारे ने उनकी फिल्म का समर्थन नहीं किया.
आपको बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का निर्देशन उमंग कुमार (Omung Kumar) ने किया है. वह इससे पहले 'सरबजीत' और 'मैरीकॉम' जैसी फिल्मों को भी डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय ने प्रोड्यूस किया है.