PHOTOS: इरफान खान को अंतिम विदाई देने पहुंचे कपिल शर्मा, मीका सिंह समेत ये सितारे

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान का बुधवार को 53 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. इरफान को कोलोन इन्फेक्शन के चलते मंगलवार को अस्पताल ले जाया गया था जिसके बाद ये दुखद खबर सामने आई.

इरफान खान (Photo Credits: Twitter/ Yogen Shah)

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर  इरफान खान का बुधवार को 53 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. इरफान को कोलोन इन्फेक्शन के चलते मंगलवार को अस्पताल ले जाया गया था जिसके बाद ये दुखद खबर सामने आई. एक तरफ फैंस इरफान के निधन से टूट चुके हैं तो वहीं उन्हें इस बात का मलाल भी है कि देशभर में लॉकडाउन के चलते वें अंतिम बार उन्हें विदाई देने नहीं जा सके.

इरफान को मुंबई वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान उनके कई करीबी दोस्त, यार और रिश्तेदार नजर आए. निर्देशक तिग्मांशु धुलिया अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए तो वहीं कपिल शर्मा, राजपाल यादव, मीका सिंह और निर्देशक विशाल भारद्वाज कब्रिस्तान के बाहर दिखे.

राजपाल यादव (Photo Credits: Yogen Shah)
कपिल शर्मा (Photo Credits: Yogen Shah)

लॉकडाउन के चलते इरफान की अंतिम यात्रा ने भारी भीड़ मौजूद नहीं थी बल्कि परिवार और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में उन्हें विदा किया गया.

मीका सिंह (Photo Credits: Yogen Shah)

बताया जा रहा है कब्रिस्तान के भीतर केवल 5 लोगों को जाने की इजाजात दी गई थी.

अस्पताल के बाहर पहुंची मीडिया (Photo Credits: Yogen Shah)

इरफान के बेटे बाबिल खान और अयान इस दौरान मौजूद थे और उनका अंतिम संस्कार किया.

विशाल भारद्वाज (Photo Credits: Yogen Shah)

इरफान के निधन से पूरे फिल्म इंडस्ट्री को मानों गहरा धक्का लगा है. सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन समेत सभी बड़े-छोटे कलाकार उन्हें याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Share Now

\