सलमान खान की फिल्म 'भारत' के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज हुई याचिका, नाम को लेकर जताई गई आपात्ति

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) 5 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इन दिनों फिल्म की पूरी कास्ट प्रमोशन्स में व्यस्त हैं.

सलमान खान फिल्म की 'भारत' का पोस्टर (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) 5 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इन दिनों फिल्म की पूरी कास्ट प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. लेकिन रिलीज से पहले फिल्म को लेकर एक विवाद हो गया है. खबरों की माने तो गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में फिल्म के खिलाफ  याचिका दायर की गई. याचिका में फिल्म के नाम को लेकर आपात्ति जताई गई.

याचिका के अनुसार फिल्म का नाम एम्ब्लेम्स एंड नेम्स एक्ट के सेक्शन 3 का उल्लंघन करता है. इस एक्ट के मुताबिक 'भारत' शब्द का प्रयोग आर्थिक कारणों के लिए नहीं किया जा सकता है. अब देखना होगा कि दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले के बारे में क्या कहता है.

यह भी पढ़ें:- सलमान खान की फिल्म 'भारत' को विवेक ओबेरॉय ने गलती से किया प्रमोट, फिर किया ये काम

आपको बता दें कि फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, तब्बू, जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी जैसे सितारें भी अहम भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म साउथ कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' की रीमेक है. अली अब्बास जफर ने फिल्म का निर्देशन किया है.

Share Now

\