Pearl V Puri Case: टीवी एक्टर पर्ल वी पूरी को कथित बलात्कार और छेड़छाड़ मामले में मिली जमानत

टीवी एक्टर पर्ल वी पूरी को कथित बलात्कार और नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में आज जमानत दे दी गई है. उन्हें 4 जून को वालीव पुलिस (वसई) ने पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था.

पर्ल वी पूरी (Photo Credits: Instagram)

Pearl V Puri Case: टीवी एक्टर पर्ल वी पूरी को कथित बलात्कार और नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में आज जमानत दे दी गई है. उन्हें 4 जून को वालीव पुलिस (वसई) ने पोक्सो एक्ट (POCSO) के तहत गिरफ्तार किया था जिसके बाद आज उनके वकील राजीव सावंत ने ई-टाइम्स से पुष्टि करते हुए बताया कि अभिनेता को 11 दिनों के बाद आज जमानत मिल गई है.

ज्ञात हो कि नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार के आरोप में फंसे पर्ल के वकील ने 7 जून को जमानत की अर्जी दी थी लेकिन सुनवाई तलने के चलते उन्हें जमानत नहीं मिल पाई. एक्टर पर आरोप है 2019 में टीवी शो 'बेपनाह प्यार' की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया था.

ये भी पढ़ें: Pearl V Puri Case Update: Ekta Kapoor और पीड़ित लड़की की मां के बीच हुई बातचीत का ऑडियो टेप हुआ लीक, यहां सुनें

बताया गया कि पीड़ित लड़की पर्ल के एक को-स्टार की बेटी है. पर्ल ने बदतमीज दिल, नागार्जुन, बेपनाह प्यार, नागिन 3, मेरी सासू मां समेत कई शोज में काम किया है. इसके अलावा वो किचन चैंपियन 5, खतरा खतरा खतरा, बॉक्स क्रिकेट लीग 4 समेत अन्य कई रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं.  वो आखिरीबार ब्रह्मराक्षस 2 में नजर आए थे.

 

Share Now

\