पायल रोहतगी को मिली बेल, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी के चलते हुई थी गिरफ्तार

हिरासत में लिए जाने से पहले ही पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से माफी मांगी थी और उन्होंने इस बात का दावा भी किया की उनको यह सारी जानकारी गूगल से मिली.

पायल रोहतगी को मिली बेल, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी के चलते हुई थी गिरफ्तार
पायल रोहतगी (Photo Credits: Twitter)

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) और उनके पिता मोतीलाल नेहरू (Motilal Nehru) के खिलाफ एक आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को बेल मिल चुकी है. 16 दिसंबर को अदालत ने पायल को 24 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जिसके बाद आज यानी 17 दिसंबर को उन्हें जमानत मिल चुकी हैं. पायल को 25-25 हजार के मुचलके पर जमानत मिली है. दरअसल 15 दिसंबर को बूंदी की पुलिस ने पायल रोहतगी को गांधी परिवार पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर शेयर करने के मामले में अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें 16 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया गया था और अब उन्हें जमानत मिल चुकी हैं.

दरअसल पायल को जैसे ही पुलिस ने हिरासत में लिया तो इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. जिसके बाद उनके पहलवान पति संग्राम सिंह ने ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रालय से मदद मांगी थी. वहीं राजस्थान बीजेपी के प्रवक्ता ने भी पायल पर हुई इस कार्यवाही की निंदा की. तो वहीं रीमा कागती और कोएना मित्रा ने पायल की गिरफ्तारी को अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया था.

बताते चले कि हिरासत में लिए जाने से पहले ही पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से माफी मांगी थी और उन्होंने इस बात का दावा भी किया की उनको यह सारी जानकारी गूगल से मिली. हालांकि पायल को हिरासत में लिए जाने के बाद कोएना मित्रा और रीमा कागती जैसे सेलेब्स ने भी इस कार्यवाही की निंदा की.


संबंधित खबरें

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: 9617 पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

Superboys of Malegaon Song Bande: जोश और जज्बे से भरा ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का पहला गाना ‘बंदे’ हुआ रिलीज, 28 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

Rajasthan SDM Slapping Incident: राजस्थान के टोंक में बवाल के बाद 60 लोग गिरफ्तार, निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को जड़ा था थप्पड़

SI Paper Leak Case: एसआई पेपर लीक मामले के तार हरियाणा से जुड़े हैं; राजस्थान पुलिस

\