पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने लिया हिरासत में, ये है पूरा मामला
ये पहली बार नहीं है जब पायल ने गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कुछ बोला हो. इससे पहले भी वो इनके खिलाफ अपनी बेबाकी सोशल मीडिया पर दिखाती रही हैं.
टीवी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. पायल को राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने हिरासत में लिया है. दरअसल पायल ने कुछ वक्त पहले एक विवादित वीडियो शेयर किया था. जिस पर कार्यवाही करते हुए पायल को हिरासत में लिया गया है. पायल को अहमदाबाद से हिरासत में लिया गया. हालांकि पायल की टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है. कुछ समय पहले पायल ने मोतीलाल नेहरु के खिलाफ वीडियो शेयर किया था. जिस पर युवा कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने आपत्ति उठाई और पायल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पायल को हिरासत में लिया गया.
पायल टीम की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि 'मोतीलाल नेहरू पर एक वीडियो शेयर करने के लिए मुझे राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ये जानकारी जानकारी मैंने गूगल से ली थी. अभिव्यक्ति की आजादी एक मजाक है'.
दरअसल आरोपों के मुताबिक इस वीडियो में पायल ने मोतीलाल नेहरु के परिवार के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. हालांकि पायल ने पहले ही एक वीडियो बनाकर इस पूरे मामले पर माफी मांग ली थी. जहां उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से माफी मांगी थी.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब पायल ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कुछ बोला हो. इससे पहले भी वो इनके खिलाफ अपनी बेबाकी दिखाती रही है. पायल को पीएम मोदी का मुरीद भी माना जाता है.