Pathaan In Japan: Shah Rukh Khan स्टारर 'पठान' जापान में 1 सितंबर को होगी रिलीज, मेकर्स ने शेयर किया पोस्टर (View Poster)
Pathaan In Japan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. यह फिल्म अब सबटाइटल वर्जन के साथ 1 सितंबर 2023 को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. Salaar Teaser Out Now: Prabhas स्टारर 'सलार' का पावरफुल टीजर हुआ रिलीज, 28 सितंबर को होगा वर्ल्डवाइड प्रीमियर (Watch Video)
फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1,050 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ 'पठान' हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने और निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.
फिल्म 'ज़ीरो' के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान चार साल तक पर्दे से दूर रहे और 'पठान' के साथ वापसी की. इस फिल्म में उन्होंने जासूस का किरदार निभाया, जो जिम (जॉन अब्राहम द्वारा अभिनीत) के खतरनाक प्लान को बर्बाद करने के मिशन पर है. फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें देख दर्शकों ने जमकर तालियां और सीटियां बजाई।