एक्टर पार्थ समथान हुए 29 साल के, कसौटी जिंदगी के सेट पर मनाया अपना जन्मदिन

साल2001 में प्रसारित होनी वाली हिट सीरीज 'कसौटी जिंदगी की' की एक रीबूट है, जिसमें श्वेता तिवारी, सीजेन खान, हितेन तेजवानी, रोनित रॉय और उर्वशी ढोलकिया मुख्य किरदार में थे.

पार्थ समथान (Image Credit: Instagram)

टेलीविजन अभिनेता पार्थ समथान (Parth Samthaan) बुधवार को 29 साल के हो गए और उन्होंने लोकप्रिय सीरीज 'कसौटी जिंदगी की' के सेट पर अपना जन्मदिन मनाया. पार्थ ने इंस्टाग्राम पर सेट से अपने जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह अपने सह-कलाकार पूजा बनर्जी और शुभावी चोकसी संग नजर आ रहे हैं.

उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उनका बर्थ डे केक करेंसी की थीम पर बना नजर आ रहा है. पार्थ ने इसके कैप्शन में लिखा, "चुराने के बजाए चलिए इस रकम को खाते हैं..."

'कसौटी जिंदगी की' एक रोमांटिक ड्रामा टीवी सीरीज है, जिसमें पार्थ समथान, एरिका फर्नाडीज, हिना खान, करण सिंह ग्रोवर और आमना शरीफ हैं.

यह साल2001 में प्रसारित होनी वाली हिट सीरीज 'कसौटी जिंदगी की' की एक रीबूट है, जिसमें श्वेता तिवारी, सीजेन खान, हितेन तेजवानी, रोनित रॉय और उर्वशी ढोलकिया जैसे कलाकार थे.

Share Now

\