हाल ही में एक फंक्शन के दौरान जब परिणीति चोपड़ा को किसी ने प्रियंका चोपड़ा कहकर बुलाया तो उनका रिएक्शन कुछ ऐसा था जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. परिणीति को प्रियंका के नाम से बुलाने वाले शख्स और कोई बल्कि अभिनेता अर्जुन कपूर ही थे. परिणीति और अर्जुन फैशन डिजाइनर्स निखिल और शांतनु के कलेक्शन लॉन्च पर पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर इस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि परिणीति चोपड़ा आगे चल रही हैं और अर्जुन पीछे से आकर उन्हें कहते हैं कि, "ओह माय गॉड, प्रियंका चोपड़ा." इसका जवाब देते हुए परिणीति कहती हैं कि, "शट अप".
इस इवेंट में परिणीति और अर्जुन ने एक साथ रैंप वॉक भी किया और दोनों एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हुए भी नजर आएं.
बता दें कि अर्जुन और परिणीति जल्द ही फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में एक साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे. 'नमस्ते इंग्लैंड' का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह कर रहे हैं. 19 अक्टूबर, 2018 को यह फिल्म रिलीज होगी. इसके अलावा परिणीति और अर्जुन फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' नामक एक फिल्म में भी एक साथ दिखेंगे. इससे पहले भी ये दोनों फिल्म 'इशकजादे' में साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म से अर्जुन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.