Paresh Rawal Clarifies: परेश रावल ने किया क्लीयर, 'Hera Pheri 3' छोड़ने की वजह निर्देशक प्रियदर्शन के साथ क्रिएटिव डिफरेंस नहीं!
रा फेरी 3 से परेश रावल के अलग होने की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अभिनेता ने निर्देशक प्रियदर्शन के साथ क्रिएटिव डिफरेंसेस के चलते यह फैसला लिया. लेकिन अब खुद परेश रावल ने सामने आकर इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया है.
Paresh Rawal Clarifies: हेरा फेरी 3 से परेश रावल के अलग होने की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अभिनेता ने निर्देशक प्रियदर्शन के साथ क्रिएटिव डिफरेंसेस के चलते यह फैसला लिया. लेकिन अब खुद परेश रावल ने सामने आकर इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया है. 18 मई को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर परेश रावल ने लिखा, "मैं यह रिकॉर्ड पर लाना चाहता हूं कि 'हेरा फेरी 3' से अलग होने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से नहीं है. मैं दोहराना चाहता हूं कि निर्देशक के साथ मेरा कोई मतभेद नहीं है. मैं श्री प्रियदर्शन के प्रति अत्यधिक प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं."
इस ट्वीट के बाद यह साफ हो गया कि परेश रावल और प्रियदर्शन के बीच कोई अनबन नहीं है और यह निर्णय उनकी निजी प्राथमिकताओं पर आधारित है. बता दें कि 30 जनवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर प्रियदर्शन ने एक मजेदार पोस्ट के जरिए 'हेरा फेरी 3' को लेकर अपने इरादे भी जाहिर किए थे. उन्होंने अक्षय कुमार को धन्यवाद देते हुए लिखा था, "आपके विश के बदले मैं आपको एक गिफ्ट देना चाहता हूं. मैं हेरा फेरी 3 करने के लिए तैयार हूं. आप तैयार हैं अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल?"
परेश रावल का ट्वीट:
गौरतलब है कि परेश रावल का 'हेरा फेरी' फ्रैंचाइज़ी में बाबूराव गणपत राव आपटे उर्फ बाबू भइया का किरदार दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुका है. उनकी डायलॉग डिलीवरी, एक्सप्रेशन और पंचलाइन "उठा ले रे बाबा" आज भी सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. परेश रावल के इस फैसले से फैंस को जरूर झटका लगा है, लेकिन उनका यह स्पष्ट बयान यह दर्शाता है कि उनके और फिल्म निर्माता के बीच कोई मतभेद नहीं हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 'हेरा फेरी 3' में बाबू भइया का किरदार कौन निभाता है, और क्या यह फिल्म बिना परेश रावल के भी वही जादू दोहरा पाएगी.