पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पंकज त्रिपाठी Main Atal Hoon की टीम के साथ पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, लिया बप्पा का आशिर्वाद (View Pics)

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती के अवसर पर फिल्म मैं अटल हूं के अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने सोमवार को मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए.

Varinder Chawla (Photo Credits: Instagram)

Main Atal Hoon Actor Pankaj Tripathi Visits Siddhivinayak Temple: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती के अवसर पर फिल्म मैं अटल हूं के अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने सोमवार को मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए. सफेद कुर्ता-पायजामा और गले में लाल गमछा डाले पंकज वहां फिल्म के निर्माता और निर्देशक के साथ पहुंचे. Tiger Shroff ने Fighter के गाना Sher Khul Gaye पर किया जबरा डांस, Hrithik Roshan और Siddharth Anand को बताया अपना पसंदीदा (Watch Video)

पंकज त्रिपाठी फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं. जयंती के खास मौके पर फिल्म के मेकर्स ने पहला गाना देश पहले भी रिलीज किया है. अटल बिहारी वाजपेयी भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक थे. उनके शासनकाल में भारत ने महत्वपूर्ण आर्थिक और राजनीतिक प्रगति हासिल की. उनकी कविता और भाषणों के लिए भी उन्हें जाना जाता था.

देखें तस्वीरें:

पंकज त्रिपाठी अपने सशक्त अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं. वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता का किरदार निभाना उनके लिए बड़ी चुनौती है, लेकिन उनका मंदिर दर्शन और फिल्म का पहला गाना इस बात का संकेत है कि वे पूरी मेहनत से इस किरदार को निभाएंगे.

मैं अटल हूं फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और राजनीतिक सफर पर आधारित है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. यह फल्म 19 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Share Now

\