एक बार फिर बनने जा रही है चालबाज, एक बार फिर पर्दे पर छाने को तैयार होगी चालबाज. जी हां. 1989 में आई श्रीदेवी (Sridevi) की सुपरहिट फिल्म चालबाज (Chaalbaaz) की सीक्वल बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसे डायरेक्टर पंकज पराशर (Pankaj Parashar) बनाने जा रहें हैं. दरअसल पंकज पराशर ने ही श्रीदेवी की चालबाज को डायरेक्ट किया था. अब 30 सालों के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर वो इसकी रीमेक बनाने को तैयार हैं. जिसके लिए उन्होंने श्रद्धा कपूर को फाइनल कर लिया है. इस फिल्म का नाम 'चालबाज इन लंदन' होगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत करते हुए पंकज पराशर ने बताया कि मैंने चालबाज श्रीदेवी के साथ बनाई थी. हम चाहते थे वो अपने वक्त से आगे की फिल्म बने. उसी सोच के साथ मैं चालबाज इन लंदन को भी बनाने की तैयारी में हूं. यह भी एकदम नई फिल्म होगी, जो नई दुनिया के साथ और उसके अनुसार होगी. हालांकि ये पुरानी चालबाज से बिल्कुल अलग होगी और कहानी भी आज के दौर के अनुसार सेट की गई है. ये एक मुश्किल भरा चैलेंज होगा लेकिन मैं चैलेंज को लेने के लिए तैयार हूं.
पंकज पराशर ने अपने बीते हुए वक्त को याद करते हुए कहा कि जब मैंने चालबाज बनाई थी. तब सीता और गीता, राम और श्याम जैसे बेहतरीन उदाहरण थे. ऐसे में मेरी फिल्म की उनके साथ तुलना होना लाजमी था और मुझे पता है कि चालबाज इन लंदन का भी श्रीदेवी की चालबाज के साथ तुलना होगी. मैं उसके लिए भी तैयार हूं. लेकिन जब दर्शक इसे देखेंगे तो जानेंगे कि दोनों ही फिल्में कितनी अलग हैं.
पंकज पराशर ने बातचीत में एक बात साफ करते हुए कहा कि मैं आपको फिर से बता दूं कि चालबाज इन लंदन चालबाज जैसी नहीं होगी. यह फिल्म पूरी तरह से अलग कहानी. अलग जॉनर और अलग कैरेक्टर्स के साथ आने वाली है. जिसमें ढेर सारा एक्शन और इमोशन नजर आएगा. 30 साल पहले बनी फिल्म चालबाज का गाना ‘न जाने कहां से आई है’ अगर आज भी लोगों की प्ले लिस्ट में है तो आप समझ सकते हैं कि मेरे ऊपर कितना दबाव होगा.
चालबाज में श्रीदेवी ने अपने अभिनय से सभी को काफी इंप्रेस किया था. लेकिन क्या श्रद्धा कपूर उसी जलवे को सिल्वर स्क्रीन पर दिखा पाएंगी? यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.