रिलायंस एंटरटेनमेंट की फिल्म ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, इस खास कैटेगरी में थी नॉमिनेट
1971 (Image Credit: Instagram)

निर्देशक सैम मैंडेस की वार ड्रामा आधारित फिल्म '1917', जिसके फिल्म प्रोडक्सन के पार्टनर रिलायंस एंटरटेनमेंट और एंबलिन पार्टनर्स हैं, उसने सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड पाते हुए 'एवेंजर्स : एंडगेम' को हरा दिया. प्रथम विश्वयुद्ध पर आधारित '1917' को सर्वश्रेष्ठ पिक्चर और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित ऑस्कर के 10 कैटेगरी में नामांकन मिले थे. एनबीसी न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 'एवेंजर्स', 'स्टार वार्स : द राइज ऑफ स्काईवाकर' और 'द लायन किंग' जैसे तीन हाई-प्रोफाइल नामांकन के बावजूद डिज्नी खाली हाथ रहा.

वहीं हॉलीवुड में रविवार रात आयोजित समारोह में फिल्म को सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी अवॉर्ड भी मिला. यह फिल्म प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान दो युवा लांस कॉर्पोरल्स, शोफिल्ड (जॉर्ज मैकके) और ब्लेक (डीन-चार्ल्स चैपमैन) की कहानी पर आधारित है, जिन्हें करीब-करीब एक असंभव मिशन दिया जाता है.

 

View this post on Instagram

 

#1917Movie is the winner of 3 Academy Awards. #Oscars

A post shared by 1917 (@1917) on

वैसे आपको बता दे कि इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड में जिस फिल्म का सबसे ज्यादा दबदबा देखने को मिला वो रही पैरासाइट. 6 कैटेगरी में नॉमिनेट इस साउथ कोरियन फिल्म ने 4 ऑस्कर अवॉर्ड्स अपने नाम किए. फिल्म को बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर का अवॉर्ड मिला. जो पूरे एशियाई मूल के लिए गर्व की बात है. क्योंकि आज से पहले कोई विदेशी फिल्म ऑस्कर में इतनी सफल नहीं हुई.