बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. फिर चाहे अपने डेली रूटीन की अपडेट्स हो या फिर कोई ट्रेंड हो रही खबरें. अमिताभ उसे अपने टाइम लाइन पर शेयर करते हुए नजर आते रहते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर आने वाली हर जानकारी सही से ज्यादा गलत साबित होती है. ऐसे में उन जानकारी बिना सोचे समझे शेयर करना ज्यादा खतरनाक होता है. ज्यादातर लोग इस फेक न्यूज के जाल में फंस कर गलत जानकारी आगे बढ़ाते रहते हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस फेक न्यूज (Fake News) फैलाने वालों के जाल में फंस चुके हैं. जिसके बाद उन्हें अपनी पोस्ट को डिलीट करते हुए भी देखा गया है.
ऐसा ही कुछ अब एक बार फिर देखने को मिल रहा है. दरअसल पीएम मोदी (PM Modi) ने देश से अपील की 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट सभी लोग अपने घरों की लाईट बंद कर दिए जलाए. पीएम की सलाह पर देश ने भी वैसा किया. लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होने लगी. जिसमें दावा किया गया कि ये फोटो नासा की तरफ से आई. जिसमें वर्ल्ड मैप में भारत में रौशनी दिखाई दे रही है.
बिग बी ने भी इस फोटो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके साथ लिखा कि दुनिया ने हमें देश लिया. हम एक हैं.
The World sees us .. we are ONE .. https://t.co/68k9NagfkI
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर पूरी तरह से फेक है. ऐसे में बिग बी एक बार फिर फेक न्यूज शेयर करने के चलते लोगों के निशाने पर आ गए हैं. ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ऐसे फंसे हो. जनता कर्फ्यू के दौरान भी बिग बी ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें दावा किया गया था कि अमवस्या में ताली बजाने से वायरस का खत्मा होता है. जो एक गलत जानकारी थी.