Amitabh Bachchan के जन्मदिन पर बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या ने स्पेशल मैसेज देकर दी बधाई
बॉलीवुड के शहंशाह ने 11 अक्टूबर को अपना 78 वां जन्मदिन मनाया. अमिताभ के जन्मदिन के अवसर पर उनके चाहनेवालों उनके लिए ढेर सारा प्यार और पूजा अर्चना कर उनके इस स्पेशल डे को और भी स्पेशल बनाया. अमिताभ की बहू विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन ने ख़ास संदेश देकर अमिताभ को बर्थडे विश किया.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 11 अक्टूबर को अपना 78 वां जन्मदिन मनाया. अमिताभ के जन्मदिन के अवसर पर उनके चाहनेवालों उनके लिए ढेर सारा प्यार और पूजा अर्चना कर उनके इस स्पेशल डे को और भी स्पेशल बनाया. वहीं फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स ने भी अमिताभ को ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट कर प्यार भरे मैसेज के साथ जन्मदिन की बधाई दी. वहीं अमिताभ की बहू विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) ने ख़ास संदेश देकर अमिताभ को बर्थडे विश किया.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी, आराध्या और अमिताभ की प्यारीसी फोटो शेयर कर प्यार भरा मैसेज अपनी और बेटी की तरफ से अमिताभ को ढेर सारा प्यार और जन्मदिन की बधाई दी. ऐश्वर्या ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा,"हैप्पी बर्थडे प्यारे दादाजी और पा. ढेर सारा प्यार. स्वस्थ रहें. हमेशा आपको खुशियां मिले." यह भी पढ़े: Prabhas Wishes Amitabh Bachchan: बाहुबली स्टार प्रभास ने अमिताभ बच्चन को दी जन्मदिन की बधाई, महानायक को बताई अपनी प्रेरणा
ऐश्वर्या राय ने दुसरी तस्वीर आराध्या और अमिताभ बच्चन की शेयर की हैं. जिसमें आराध्या अपने दादा के गले लगाकर उनके साथ पोज देती नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या ने यह फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मैं हमेशा आपसे बहुत प्यार करती हूं दादाजी. हैप्पी बर्थडे दादाजी." अमिताभ ऐश्वर्या और आराध्या की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़े: Hrithik Roshan wishes Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को ये कहकर बुलाते हैं ऋतिक रोशन, महानायक के जन्मदिन पर कृष ने दी बधाई
बता दें कि देश और दुनियाभर के लोग उन्हें संदेश भेजकर जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में बिग बी भी अपने लाखों फैंस के इस प्रेम को देखकर बेहद भावुक हो उठे हैं. अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट करके अपने सभी चाहनेवालों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया.