सलमान खान और जैकलीन फ़र्नांडिस की जोड़ी को जल्द ही फिल्म 'रेस-3' में देखा जाएगा. फिल्म का ट्रेलर और 3 गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं. सलमान और जैकलीन की केमिस्ट्री बेहद लाजवाब लग रही है. आप सब इस बारे में तो जानते ही होंगे कि जैकलीन फ़र्नांडिस ने फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखे थे. इस फिल्म में रितेश देशमुख और अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में थे. लेकिन अब सलमान खान ने यह बताया है कि असल में जैकलीन 2009 में आई उनकी फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' से डेब्यू करने जा रही थी.
एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा कि, "जब जैकलीन श्रीलंका से भारत आई थी, मैं उन्हें तब से जनता हूं. उन्हें फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' के लिए कास्ट किया जा रहा था पर उस फिल्म में काफी समय लग रहा था इसलिए जैकलीन ने 'अलादीन' से अपना डेब्यू किया."
सलमान ने यह भी कहा कि, "बाद में जैकलीन ने मेरे साथ फिल्म 'किक' में काम किया. इतने सालों में वह बिल्कुल नही बदली हैं. वह एक अच्छी इंसान हैं और उनके साथ काम करने में भी मजा आता है."
अगर 'लंदन ड्रीम्स' की बात करें तो इस फिल्म में सलमान खान के अलावा अजय देवगन, आदित्य रॉय कपूर,असिन और रणविजय सिंह अहम भूमिका में थे. इस फिल्म का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह ने किया था.
आपको बता दें कि 'रेस-3' में साकिब सलीम, डेज़ी शाह, अनिल कपूर और बॉबी देओल जैसे सितारें भी अहम रोल में हैं. यह फिल्म 15 जून को रिलीज होगी.