Raj Kundra Pornography Case: अश्लील फिल्मों के मामले शिल्पा शेट्टी के रोल की भी जांच कर रही है पुलिस, नहीं मिला कोई संबंध
मिलिंद भारम्बे ने मीडिया को बताया है कि कहा हमें मामले शिल्पा का कोई भी सीधा कनेक्शन नहीं मिला है. फिलहाल हम मामले की जांच कर रहें हैं.
मुंबई पुलिस ने सोमवार रात शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अश्लील फिल्म निर्माण के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद कोर्ट ने राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में रखने का निर्देश दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज कुंद्रा और उनके बहनोई प्रदीप बख्शी भारत और ब्रिटेन में स्थित उनकी कंटेंट प्रोडक्शन कंपनियों के माध्यम से संचालित एक अंतरराष्ट्रीय पोर्न फिल्म रैकेट के कथित मास्टरमाइंड हैं. इस मामले में लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है. जबकि इस पूरे मामले में शिल्पा शेट्टी के रोल की भी जांच की जा रही हैं. पुलिस जांच कर रही है कि इस पूरे मामले में कही शिल्पा भी तो शामिल नहीं है? हालांकि पुलिस को अभी तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले है जिससे ये पता चल सके कि इस पूरे केस में शिल्पा का भी रोल है.
मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारम्बे ने मीडिया को बताया है कि कहा हमें मामले शिल्पा का कोई भी सीधा कनेक्शन नहीं मिला है. फिलहाल हम मामले की जांच कर रहें हैं. हम उन तमाम लोगों से अपील करते जो मामले में विक्टिम है वो क्राइम ब्रांच से संपर्क करें उनके खिलाफ हम जरूरी एक्शन लेंगे.
आपको बता दे कि शिल्पा शेट्टी के पति, कुंद्रा वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक हैं, जिसे युगल द्वारा संयुक्त रूप से प्रमोट किया गया है, जबकि बख्शी - एक ब्रिटिश नागरिक, जिसकी शादी कुंद्रा की बहन से हुई है - केनरिन लिमिटेड, लंदन के अध्यक्ष हैं. मिलिंद भारम्बे ने कहा कि दोनों कंपनियों के पास केनरिन लिमिटेड द्वारा विकसित हॉटशॉट्स डिजिटल एंटरटेनमेंट नामक एक मोबाइल ऐप था. हॉटशॉट्स ऐप को दुनिया के पहले 18 प्लस ऐप के रूप में वर्णित किया गया है, जो विशेष फोटो, लघु फिल्मों और हॉट वीडियो में विश्व स्तर पर कुछ सबसे हॉट मॉडल और सेलेब्स को प्रदर्शित करता है - जिसमें सॉफ्ट-टू-हार्ड पोर्न शामिल है.