Khatron Ke Khiladi 11: दिवंगत भाई की यादें लेकर Nikki Tamboli 'खतरों के खिलाड़ी 11' में लेंगी हिस्सा
बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली के भाई जतिन तंबोली का हाल ही में कोविड-19 के चलते निधन हो गया. अपने भाई के निधन के बाद अब निक्की हिम्मत से काम लेती नजर आ रही हैं और प्रोफेशनल फ्रंट पर अपने करियर को आगे बढ़ाने में जुट गई है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में हिस्सा लेने जा रही हैं.
Nikki Tamboli in Khatron Ke Khiladi 11: बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली के भाई जतिन तंबोली का हाल ही में कोविड-19 के चलते निधन हो गया. अपने भाई के निधन के बाद अब निक्की हिम्मत से काम लेती नजर आ रही हैं और प्रोफेशनल फ्रंट पर अपने करियर को आगे बढ़ाने में जुट गई है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में हिस्सा लेने जा रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि अपने भाई को अपनी ढाल बनाकर वो इस शो में भाग लेंगी.
निक्की ने इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए अपने पोस्ट में लिखा कि वो जिंदगी के ऐसे पड़ाव पर हैं जहां एक तरफ उनका परिवार है जो संघर्ष कर रहा है दूसरी तरफ उनके वर्क कमिटमेंट्स हैं. एक्ट्रेस ने लिखा कि उनका करियर बुलंदियों पर है लेकिन हर हाल में वो परिवार को पहले महत्व देती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उनके माता-पिता ने हेमशा से उन्हें अपने सपनों को पूरा करने की सीख दी है.
जब उनके भाई जतिन अस्पताल में थे तब उन्होंने उसे अपने इस स्टंट शो के बारे में बताया था और वो बेहद उत्साहित थे. अपने काम को सर्वोपरि रखकर वो आगे बढ़ रही हैं. अपने वर्क कमिटमेंट के चलते वो 'खतरों के खिलाड़ी' को चुन रही हैं.
निक्की ने कहा कि वो अपने भाई, अपने परिवार के लिए और अपने डर पर जीत हासिल करने के लिए इस शो में जा रही हैं. आपको बता दें कि इस शो में बिग बॉस 14 के रनरअप राहुल वैद्य भी नजर आएंगे. इस शो को केप टाउन में शूट किया जाएगा.