Nikita Soni Visits 'Andhericha Raja': अंधेरीचा राजा का दर्शन करने पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री निकिता सोनी, कहा- बाप्पा ने मेरी मन्नत की पूरी
मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री निकिता सोनी और फिल्म प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल अंधेरीचा राजा का दर्शन करने के लिए पहुंचे. दोनों ने बाप्पा के दर्शन किए और मन्नत भी मांगी. निकिता सोनी एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं. निकिता सोनी उन कुछ गुजराती कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने सफलतापूर्वक बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है.
Ganeshotsav 2024: मुंबई में भक्त 7 सितंबर से शुरू हुई 10 दिवसीय गणपति उत्सव में जुटे हैं. विघ्नहर्ता गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) का आगमन हो गया हैं. बाप्पा के लिए जगह-जगह मंडप सजाए गए हैं. मंडप अलग-अलग थीम से सजाये गए हैं. मुंबई में अंधेरीचा राजा (Andhericha Raja) के दर्शन के लिए भक्तों की भीड उमड़ी हैं. हर कोई बप्पा के इस रूप के दर्शन करना चाहता है. यहां की ऐसी मान्यता हैं इस प्रतिमा के दर्शन मात्र से भक्तों का मन प्रसन्न हो जाता है और साधक को सुख, शांति की प्राप्ति होती है. दर्शन करने के लिए लोग पूरे देश से आते हैं. ऐसे में अंधेरीचा राजा का आशीर्वाद लेने बड़ी हस्तियां, बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री, प्रोडूसर और डायरेक्टर भी आते हैं.
मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री निकिता सोनी (Nikita Soni) और फिल्म प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल (Mahendra Dhariwal) अंधेरीचा राजा का दर्शन करने के लिए पहुंचे. दोनों ने बाप्पा के दर्शन किए और मन्नत भी मांगी. निकिता सोनी एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं. निकिता सोनी उन कुछ गुजराती कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने सफलतापूर्वक बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. Gandhari: Taapsee Pannu स्टारर 'गांधारी' का हुआ ऐलान, यह फिल्म जल्द Netflix होगी रिलीज (Watch Video)
निकिता सोनी ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'आई नो यू' से प्रसिद्धि हासिल की. इसके अलावा निकिता सोनी रोष, गुलाबो, कोका फैंटा जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं, महेंद्र धरिवल एक भारतीय फिल्म निर्माता हैं, जोकि मुख्य तौर से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं.
लेटेस्टली से बात करते हुए निकिता सोनी ने बताया कि उन्हें अंधेरीचा राजा का दर्शन करना काफी अच्छा लगता हैं. वो पिछली बार भी एक खास मन्नत लेकर आई थीं, जो पूरी हो गई. इस बार भी उन्होंने बाप्पा से मन्नत मांगी हैं. लकी और गुलाबो 2 उनकी आने वाली फिल्म हैं. जो जल्द ही दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए रिलीज होगी. निकिता सोनी ने आगे कहा कि मैं ऐसे ही अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करती रहूंगी. फैंस जितना मुझे प्यार देते हैं और सपोर्ट करते हैं उसके लिए धन्यवाद.
फिल्म प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल ने बताया कि वो पहली बार अंधेरीचा राजा के दर्शन के लिए आए हैं. उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा हैं. उन्होंने कहा कि यहां आकर मैं बहुत आनंदित हूं मैं सोच रहा हूं की पहले क्यों नहीं आया. महेंद्र धारीवाल दर्शकों को अपने दो-तीन उपकमिंग प्रोजेक्ट्स से मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. मां तुझे सलामी 2 पर काम जारी हैं. फैंस से उन्होंने अनुरोध किया कि यहां आइए और बाप्पा का दर्शन कीजिए और हमें ऐसे ही अपना प्यार देते रहे.