Nikhil Dwivedi Tests Positive for COVID-19: 'स्कैम 1992' एक्टर निखिल द्विवेदी को हुआ कोरोना वायरस, पत्नी की रिपोर्ट आई नेगेटिव!
बॉलीवुड एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि वो असिम्प्टोमैटिक थे जिसके चलते उन्हें खाने-पीने में स्वाद नहीं मिल रहा था.
Nikhil Dwivedi Tests Positive for COVID-19: बॉलीवुड एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि वो असिम्प्टोमैटिक थे जिसके चलते उन्हें खाने-पीने में स्वाद नहीं मिल रहा था. इसके बाद सुरक्षा के तौर पर निखिल ने अपना टेस्ट करवाया जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्हें फिलहाल घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से इस खबर की पुष्ठी करते हुए निखिल ने कहा, "हां, मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है." उनकी पत्नी गौरी की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है. निखिल ने हाल ही में हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कैम 1992' से बड़ा कमबैक किया.
इससे पहले वो 'वीरे दी वेडिंग' और सलमान खान स्टारर 'दबंग 3' (Dabangg 3) का निर्माण कर चुके हैं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मुझे बढ़िया काम नहीं दिया जा रहा था. जब 'स्कैम 1992' ऑफर किया गया तब मुझे लगा कि ये बेहतर कहानी है फिर भले ही मैं एक प्रोड्यूसर क्यों न हूं. अगर पहले ही मुझे बढ़िया काम मिलता तो मैं एक एक्टर के रूप में आज बरकरार रहता. मुझे प्रोडक्शन की ओर लौटना पड़ा क्योंकि मुझे कुछ न कुछ तो करना ही था."