Bigg Boss 14: निया शर्मा करेंगी बिग बॉस 14 के घर में एंट्री? पढ़ें सलमान खान के पॉपुलर शो से जुड़ी ये अहम जानकारी
सलमान खान और निया शर्मा (Photo Credits: Facebook/Instagram)

Bigg Boss 14: सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 14' को लेकर लगाईं जा रही अटकलों के बीच इस शो का काम जोरों शोरों से शुरू कर दिया है. हाल ही में सलमान ने भी शो का पहला प्रोमो जारी किया था जिसमें वो खेती करते नजर आए थे. सलमान के इस शो को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है और लोग जानना चाहते हैं कि इस बार मेकर्स इस शो में क्या नया लेकर आने वाले हैं. वहीं बात करें इस शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स की तो कयास लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) इस बार 'बिग बॉस 14' के घर में अपनी एंट्री ले सकती हैं.

टीवी शो 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'जमाई राजा', नागिन 4', 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुकी निया को लेकर अब कहा जा रहा है कि इस साल वो भी सलमान के इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, कलर्स टीवी की टीम ने निया को ये शो ऑफर किया जिसके लिए उन्होंने अपनी मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14 First Promo: सलमान खान ने किया वादा, 2020 में अब सीन पलटने जा रहा है

 

View this post on Instagram

 

@rehmansiledar

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

बताया गया कि निया ने पहले तो शो में भाग लेने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि इसपर सोच विचार करने के बाद उन्होंने इसके लिए हामी भर दी. इससे पहले भी निया को इस शो में भाग लेने के ऑफर्स मिलते आए हैं. लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था .

निया इन दिनों रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया' में करण पटेल, करण वाही, एली गोनी, जैस्मिन भसीन और हर्ष लिंबाचिया के साथ नजर आ रही हैं.