Raj Kundra की कंपनी के 3 प्रोड्यूसर्स और गहना वशिष्ठ के खिलाफ FIR दर्ज, क्या बढ़ सकती हैं मुश्किलें?

मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में राज कुंद्रा की कंपनी के तीन प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है. उसमें अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि हॉट शॉट्स के प्रोड्यूसर्स ने उन्हें अश्लील फिल्म शूट के लिए मजबूर किया था.

राज कुंद्रा (Image Credit: Instagram)

क्या बढ़ सकती हैं राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें? एक और एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा के एप हॉटशॉट्स (Hot Shots) को लेकर लगाए हैं गंभीर आरोप. मुंबई (Mumbai) के मालवणी पुलिस स्टेशन में राज कुंद्रा की कंपनी के तीन प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक FIR में अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि हॉट शॉट्स के प्रोड्यूसर्स ने उन्हें अश्लील फिल्म शूट के लिए मजबूर किया था. जिसके बाद मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने प्रॉपर्टी सेल को केस ट्रांसफर कर दिया है. हालांकि इस एफआईआर में राज कुंद्रा का नाम शामिल नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि इससे राज कुंद्रा की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं.

आपको बता दे कि 27 जुलाई को राज कुंद्रा को एक बार फिर अदालत में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने 10 अगस्त तक के लिए दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वैसे कोर्ट में राज कुंद्रा के वकील ने तर्क दिया कि राज कुंद्रा की हिरासत उन अपराधों में मांगी जा रही है जो दो गैर-जमानती आरोपों को छोड़कर बड़े पैमाने पर जमानती हैं. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है जिसके लिए अभियोजन पक्ष उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग कर रहा है. अगर पुलिस ने कुंद्रा को तलब किया होता तो वह सहयोग करते.

आपको बता दे कि इससे पहले मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी कि राज कुंद्रा पुलिस जांच में कोई सहयोग नहीं कर रहें हैं. वो पुलिस के सवालों के ठीक से जवाब नहीं दे रही हैं.

 

Share Now

\