अनिल कपूर के मशहूर 'मिस्टर इंडिया' किरदार पर बोले नील नितिन मुकेश, कही ये बड़ी बात

अभिनेता नील नितिन मुकेश का कहना है कि 'मिस्टर इंडिया' केवल एक ही हो सकते हैं और वह हैं अनिल कपूर और मोगैम्बो भी एक ही हो सकता है और वह हैं इकलौते अमरीश पुरी . इस फिल्म ने हाल ही में अपनी रिलीज के 34 साल पूरे किए, जिसके चलते नील ने लिखा, "यह मशहूर फिल्म भला किसे नहीं पसंद है, जिसने अपने 34 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन आज भी यह बिल्कुल नई लगती है.

नील नितिन मुकेश (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) का कहना है कि 'मिस्टर इंडिया' (Mr. India) केवल एक ही हो सकते हैं और वह हैं अनिल कपूर (Anil Kapoor) और मोगैम्बो भी एक ही हो सकता है और वह हैं इकलौते अमरीश पुरी (Amrish Puri).

इस फिल्म ने हाल ही में अपनी रिलीज के 34 साल पूरे किए, जिसके चलते नील ने लिखा, "यह मशहूर फिल्म भला किसे नहीं पसंद है, जिसने अपने 34 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन आज भी यह बिल्कुल नई लगती है. मिस्टर इंडिया केवल एक ही इंसान हो सकता है और वह हैं अनिल कपूर और मोगैम्बो भी एक ही इंसान हैं और वह हैं दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी. श्रीदेवी मैम इस फिल्म की जान थीं. इसमें लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी के बेहतरीन गीत थे."

यह साइंस-फिक्शन कॉमेडी फिल्म साल 1987 में आई थी. नील ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हैं. जिसमें आप देख सकते है नील ने अनिल कपूर के साथ अपनी तस्वीर को मिस्टर इंडिया के अंदाज से खींची है. साथ ही इस वीडियो के बैकग्राउंड में मोगैम्बो यानी अमरीश पुरी का आवाज है. यह भी पढ़े: नील नितिन मुकेश ने बेटी नूरवी का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर किया शेयर

नील ने आगे लिखा, "शेखर कपूर सर द्वारा किया गया निर्देशन शानदार रहा और आज इतने सालों के बाद भी हमें यह फिल्म अच्छे से याद है. हैशटैगमाईमूवीफॉरदफ्राइडे."

Share Now

\