Neha Kakkar-Rohanpreet Singh की शादी के कार्ड की फोटो हुई वायरल, इस दिन सात फेरे लेगा ये कपल?
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह इन दिनों मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. कुछ ही समय पहले नेहा ने सोशल मीडिया पर रोहनप्रीत सिंह अपनी रोमांटिक फोटो शेयर किया था जिसे देखने के बाद फैंस कंफ्यूज हो गए कि एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या फिर अपने नए गाने का प्रचार कर रहे हैं.
Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Wedding Invitation Card Photo: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह इन दिनों मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. कुछ ही समय पहले नेहा ने सोशल मीडिया पर रोहनप्रीत सिंह अपनी रोमांटिक फोटो शेयर किया था जिसे देखने के बाद फैंस कंफ्यूज हो गए कि एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या फिर अपने नए गाने का प्रचार कर रहे हैं. अब इस कपल की शादी का इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे लेकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
शादी के कार्ड पर नेहा और रोहनप्रीत का नाम है और लिखा गया है कि ये दोनों 26 अक्टूबर को शादी करने जा रहे हैं. शादी की रिसेप्शन वेन्यू पंजाब बताई जा रही है. वैसे इस वेडिंग वार्ड को लेकर किसी भी तरह का कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है लेकिन अटकलें यही लगाई जा रही हैं कि नेहा और रोहनप्रीत जल्द ही सात फेरे लेंगे.
इस वेडिंग कार्ड की फोटो को उनके एक फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद इसे वायरल होते देर नहीं लगी.
बॉम्बे टाइम्स में इसे लेकर कुछ ही समय पहले एक खबर भी पढ़ने को मिली थी जिसमें दवा किया गया था कि ये दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि रोहनप्रीत और नेहा पंजाब के एक गुरुद्वारा में शादी करने जा रहे हैं.