नेहा कक्कड़ ने यूट्यूब पर कर दिया कमाल, दुनियाभर में सर्च की जाने वाली दूसरी बड़ी सिंगर बनी
इस लिस्ट में कई नामी सिंगर्स हैं लेकिन नेहा कक्कड़ की यूट्यूब पर इन सबसे ज्यादा पूछ रही है. इसका मतलब वो तमाम इंटरनेशनल स्टार्स से काफी आगे हैं.
सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की दमदार आवाज किसी को भी अपना दीवाना बना लेती है. अपनी खनकती आवाज के दम पर नेहा के पूरी दुनिया में चर्चे हैं. ऐसे में अब नेहा कक्कड़ ने अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल दुनिया भर के तमाम नामी सिंगर्स को पछाड़ते हुए हर भारतीय को गर्व करने का मौका दिया है. दरअसल नेहा कक्कड़ पूरी दुनिया में यूट्यूब पर सर्च की जाने वाली फिमेल आर्टिस्ट की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर जगह बनाई है. जबकि पहले नंबर पर अमेरिकन रैपर कार्डी बी को मिली है.
नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर लिस्ट शेयर की है जिसमें साल 2019 में यूट्यूब पर सर्च की जाने वाली फिमेल आर्टिस्ट की लिस्ट में नेहा कक्कड़ दूसरे नंबर पर हैं. नेहा कक्कड़ को 4.5 बिलियन लोगों ने यूट्यूब पर सर्च किया जबकि कार्डी बी को 4.8 बिलियन लोगों ने सर्च किया है.
आपको बता दे कि इस लिस्ट में कई नामी सिंगर्स हैं लेकिन नेहा कक्कड़ की यूट्यूब पर इन सबसे ज्यादा पूछ रही है. इसका मतलब वो तमाम इंटरनेशनल स्टार्स से काफी आगे हैं. नेहा ने Karol G, Blackpink, Ariana Grande, Marilia Mendonca जैसे कई नामी सिंगर्स को हरा दिया है.
नेहा कक्कड़ की शुरुआत इंडियन आइडल 6 में बतौर कंटेस्टेंट के तौर पर हुई थी लेकिन आज वो इस शो में जज बनती हैं. नेहा ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई शानदार गाने दिए हैं.