मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल-4' में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अक्षय कुमार स्टारर हाऊसफुल-4 (Housefull 4) में नजर आएंगे. फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने सिद्दीकी को साइन किया है...

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Photo Credit- Twitter)

मुंबई:  अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अक्षय कुमार स्टारर हाऊसफुल-4 (Housefull 4) में नजर आएंगे. फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने सिद्दीकी को साइन किया है. सूत्र ने कहा कि छह अन्य अभिनेताओं और नवाज के साथ हम एक गाना शूट करेंगे और गाने की भूमिका फिल्म में बहुत महत्वपूर्ण है.

उन्होंने बताया कि इसमें करीब 500 डांसर होंगे और गणेश मास्टर इसकी कोरियोग्राफी कर रहे हैं. बता दें कि साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित 'हाउसफुल 4' इसी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है. इस फिल्म के साथ साजिद खान वापसी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  Pics Inside: ‘हाउसफुल 4’ की कास्ट के साथ फराह खान ने शूट किया स्पेशल सॉन्ग

इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े जैसे सितारें अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन साजिद खान कर रहे हैं.
Share Now

\