नवरात्रि 2018: बॉलीवुड के इन 5 गानों के बिना अधूरी हैं गरबा नाइट्स
नवरात्रि के टॉप 5 गानें

नवरात्रि आने में सिर्फ कुछ दिन ही बाकी हैं. देशभर में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. पूजा-पाठ के साथ नवरात्रि में गरबा और डांडिया नाइट्स का भी आयोजन किया जाता है. बॉलीवुड में ऐसे कई गानें बने हैं जिन पर लोग जमकर गरबा करते हैं. इन गानों को गरबा सॉन्ग्स के नाम से ही जाना जाता है. हर डांडिया और गरबा नाइट में ऐसे गानें बजते ही हैं. इस साल गरबा सॉन्ग्स की लिस्ट में एक और गाने का नाम जुड़ चुका है. जी हां, हम फिल्म 'लवयात्री' के गाने 'छोगाड़ा' की बात कर रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही गानों के बारे में बताएंगे जिनके बिना गरबा नाइट्स को अधूरा माना जाता है.

1. नगाड़े संग ढोल बाजे

यह फिल्म 'रामलीला' का गाना है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अहम भूमिका में थे. इस गाने में दीपिका के डांस को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

2. शुभारम्भ

यह फिल्म 'काई पो छे' का गाना है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव और अमित साध ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

3. ढोली तारो ढोल बाजे

गरबा खेलने के लिए यह लोगों का पसंदीदा गीत है. यह फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना है. इस फिल्म में अजय देवगन, ऐश्वर्या राय और सलमान खान जैसे स्टार्स अहम भूमिका में थे.

4. उड़ी उड़ी जाय

यह फिल्म 'रईस' का गाना है. इस फिल्म में शाहरुख खान और माहिरा खान ने अहम भूमिका निभाई थी.

5. छोगाड़ा

यह इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'लवयात्री' का गाना है. दर्शकों को यह गीत खूब पसंद आ रहा है. इस फिल्म में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन मुख्य भूमिका में हैं. भले ही फिल्म ने उतना प्रभावित नहीं किया लेकिन यह गीत दर्शकों का पसंदीदा बन चुका है.