नसीरुद्दीन शाह के बयान पर फिर हुआ विवाद, कहा- देश में नफरत और क्रूरता का माहौल है

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के एक बयान पर काफी विवाद हुआ था. उन्होंने कहा था कि भारत में बच्चों को लेकर काफी डर लगता है.

नसीरुद्दीन शाह (Photo Credits: Youtube)

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के एक बयान पर काफी विवाद हुआ था. उन्होंने कहा था कि भारत में बच्चों को लेकर काफी डर लगता है. अब एक बार फिर अपने बयान की वजह से नसीरुद्दीन शाह काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐमनेस्टी इंटरनैशनल द्वारा शूट किए गए इस वीडियो में नसीरुद्दीन कहते हैं कि, "कलाकारों, एक्टर्स, स्कॉलर्स और कवियों सभी को दबाया जा रहा है. मीडिया को भी शांत कराया जा रहा है. हमारे देश में धर्म के नाम पर नफरत की दीवारें खड़ी की जा रही हैं. बेकसूरों को मारा जा रहा है. देश में नफरत और क्रूरता का माहौल है."

इसके आगे नसीरुद्दीन शाह कहते हैं कि, "जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है, उन्हें शांत कराने के लिए कार्यालयों में छापे मारे जाते हैं, लाइसेंस कैंसिल कर दिए जाते हैं और बैंक अकाउंट भी सीज कर दिए जाते हैं ताकि वह सोच बोलने की हिम्मत न करें."

यह भी पढ़ें:-  नसीरुद्दीन शाह ने इमरान खान को दिया करारा जवाब, कहा- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पहले अपने देश के मुद्दों को देखना चाहिए

आपको बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने कुछ दिन पहले कहा था कि, "इस वक्त समाज में जहर फैल चुका है. लोगों को खुली छूट मिल चुकी है. दोबारा इस जिन्न को बोतल में बंद करना आसान नहीं है. मुझे देश में डर नहीं लगता लेकिन गुस्सा आता है. अपने बच्चों के लिए फिक्र होती है क्योंकि उनका मजहब ही नहीं है. "

Share Now

\