Narendra Chanchal Passes Away: सिंगर नरेंद्र चंचल के निधन से गमगीन हुए सितारें, दलेर मेहंदी, रणवीर शौरी सहित कई सेलेब्स ने ट्वीट कर किया याद
नरेंद्र चंचल ने कई भक्ति गीत और भजन गाए हैं. जिसके लिए उन्होंने हमेशा याद किया जाता रहेगा. उन्होंने 'चलो बुलावा आया है' और 'ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा' जैसे कई प्रसिद्ध फिल्मी गानों में अपनी आवाज दी है.
मशहूर भजन सम्राट नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) अब इस दुनिया में नहीं रहें. 80 साल के उम्र में उनका निधन हो गया. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. नरेंद्र चंचल ने कई भक्ति गीत और भजन गाए हैं. जिसके लिए उन्होंने हमेशा याद किया जाता रहेगा. उन्होंने 'चलो बुलावा आया है' और 'ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा' जैसे कई प्रसिद्ध फिल्मी गानों में अपनी आवाज दी है.
नरेंद्र चंचल के निधन के बाद तमाम लोग सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर करते दिखाई दिए. मधुर भंडारकर, रणवीर शौरी, दलेर मेहंदी और सुमीर पसरीचा ने ट्वीट कर नरेंद्र चंचल को याद किया.
मधुर भंडारकर
दलेर मेहंदी
रणवीर शौरी
सुमेर
नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टूबर 1940 में पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में हुआ था. उन्होंने बॉबी, बेनाम और रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई फिल्मों में भी गाने गाए थे. नरेंद्र चंचल हर साल वैष्णों देवी जाते थे और परफॉर्म भी करते थे.