Gadar 2: Sunny Deol और Ameesha Patel स्टारर 'गदर 2' को Nana Patekar ने दी अपनी आवाज, Anil Sharma ने तस्वीरें शेयर कर जताया आभार (View Pics)

नाना पाटेकर, जो 'वेलकम', 'नटसम्राट', 'परिंदा', 'टैक्सी नंबर 9 2 11' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' का हिस्सा बनेंगे. इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में हैं.

Anil Sharma (Photo Credits: Twitter)

Gadar 2: अनुभवी अभिनेता नाना पाटेकर, जो 'वेलकम', 'नटसम्राट', 'परिंदा', 'टैक्सी नंबर 9 2 11' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' का हिस्सा बनेंगे. इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में हैं. Salaar Teaser Release Date: इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, Prabhas स्टारर फिल्म 'सालार' का टीजर 6 जुलाई को इस वक्त होगा रिलीज (View Pic)

फिल्म की शुरुआत में ही नाना पाटेकर दर्शकों को 'गदर 2' का परिचय देंगे, जिस तरह से 2001 में रिलीज हुई गदर में दिवंगत अभिनेता ओम पुरी ने दी थी. जैसे-जैसे रिलीज डेट करीब आ रही है, 'गदर 2' को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. देखें तस्वीरें:

यह फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल है जो सिनेमाघरों में आमिर खान अभिनीत 'लगान' के साथ टकराई थी. दोनों फिल्मों का हिंदी सिनेमा पर गहरा प्रभाव पड़ा. 'लगान' ने अकादमी नामांकन में जगह बनाई, जहां यह बोस्नियाई फिल्म 'नो मैन्स लैंड' से हार गई. Animal New Release Date: Ranbir Kapoor स्टारर 'एनिमल' की नई रिलीज डेट आई सामने, डायरेक्टेर Sandeep Reddy Vanga ने बताई देरी की वजह (Watch Video)

इससे पहले, 'गदर 2' के निर्माताओं ने हिट ट्रैक 'उड़ जा काले कावा' का नया वर्जन जारी किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित और अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 'गदर 2' में उत्कर्ष शर्मा भी प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे.उत्कर्ष फिल्म के डायरेक्टर अनिव शर्मा के बेटे हैं, जिन्होंने फिल्म में तारा सिंह और शकीना के बेटे का किरदार निभाया था.  यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' से टकराएगी.

Share Now

\