Munjya Box Office Collection Day 4: हॉरर-कॉमेडी ‘मुंज्या’ ने रिलीज के चौथे दिन 4 करोड़ से अधिक का किया कारोबार, जानिए फिल्म का टोटल कलेक्शन!
कई फिल्मों के लिए चौथे दिन यानी सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन का सबसे अहम और निर्णायक दिन होता है, लेकिन मुंज्या इस मान्यत को तोड़ते हुए एक अपवाद बन गई है. फिल्म के सोमवार के आंकड़े देखकर स्पष्ट होता है कि इसने शुक्रवार के मुकाबले भी बेहतर प्रदर्शन किया है.
Munjya Box Office Collection Day 4: कई फिल्मों के लिए चौथे दिन यानी सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन का सबसे अहम और निर्णायक दिन होता है, लेकिन मुंज्या इस मान्यत को तोड़ते हुए एक अपवाद बन गई है. फिल्म के सोमवार के आंकड़े देखकर स्पष्ट होता है कि इसने शुक्रवार के मुकाबले भी बेहतर प्रदर्शन किया है. यह एक बेहतरीन संकेत है, क्योंकि इसमें गुरुवार की मध्यरात्रि स्क्रीनिंग भी शामिल है. Munjya Review: 'मुंज्या' में हंसी और डर का अनोखा मिश्रण, अभय वर्मा का दमदार प्रदर्शन!
फिल्म की अपार लोकप्रियता और मजबूत पकड़ ने इसे एक ऐसे स्तर पर पहुंचा दिया है, जहां यह सोमवार को भी उच्चतम कमाई कर रही है. यह दर्शाता है कि मुंज्या अब एक हिट फिल्म बन चुकी है और इसकी गति अभी थमने का नाम नहीं ले रही है.
24 करोड़ की कमाई
सप्ताह के पहले चार दिनों में फिल्म की कमाई
शुक्रवार (मध्यरात्रि स्क्रीनिंग सहित): 4.21 करोड़ रुपये
शनिवार: 7.40 करोड़ रुपये
रविवार: 8.43 करोड़ रुपये
सोमवार: 4.11 करोड़ रुपये
इस प्रकार, पहले सप्ताह में कुल कमाई 24.15 करोड़ रुपये हो गई है. इस शानदार प्रदर्शन के साथ, मुंज्या की सफलता की कहानी और मजबूत होती जा रही है. फिल्म में शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह और सत्यराज प्रमुख भूमिकाओं में हैं.