Mumbai Saga Trailer: जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी के दमदार अंदाज से भरा 'मुंबई सागा' का एक्शन पैक्ड ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video

निर्देशक संजय गुप्ता की मल्टी स्टारर फिल्म ''मुंबई सागा' का शानदार ट्रेलर आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में इमरान हाश्मी, जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, रोहित रॉय, अंजना सुखानी, प्रतीक बब्बर और गुलशन ग्रोवर समेत अन्य कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे.

मुंबई सागा का फिल्म ट्रेलर (Photo Credits: Youtube)

Mumbai Saga Trailer: निर्देशक संजय गुप्ता की मल्टी स्टारर फिल्म ''मुंबई सागा' का शानदार ट्रेलर आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में इमरान हाश्मी, जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, रोहित रॉय, अंजना सुखानी, प्रतीक बब्बर और गुलशन ग्रोवर समेत अन्य कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का ये ट्रेलर एक्शन, दमदार डायलॉग्स और फाइट सीन्स से भरा हुआ है.

फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करते हुए इमरान हाश्मी ने लिखा, "मेरी गोली से बचने के लिए अमर्त्य राव को बार बार खुशकिस्मत होना पड़ेगा. और मुझे सिर्फ एक बार. पेश है इस साल के सागा का ट्रेलर." फिल्म में इमरान हाश्मी पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर की शुरुआत होती है गुस्साए अमर्त्य राव (जॉन अब्राहम) के साथ जो कहते हैं कि कोई भी हफ्ता नहीं देगा. इसी के साथ मुंबई की सड़कों पर उनके फाइट सीन्स भी हैरान कर देने वाले हैं. फिल्म की कहानी जहां मुख्य रूप से जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी के इर्दगिर्द घूमती है वहीं इसमें सुनील शेट्टी और समीर सोनी का भी बेहद अहम रोल है.

ये भी पढ़ें: Mumbai Saga Teaser: जब बॉम्बे की सड़कों पर था बंदूक का राज, जॉन अब्राहम की फिल्म का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज

देखें फिल्म का ये ट्रेलर:

फिल्म की कहानी को 1980 और 1990 के दशक में सेट किया गया है. संजय गुप्ता इससे पहले काबिल, शूटआउट एट वडाला और कांटे जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और अब दर्शकों के सामने 'मुंबई सागा' पेश करने जा रहे हैं.

Share Now

\