Sedition Case: कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली को मुंबई पुलिस ने भेजा समन, ये है पूरा मामला

कुछ दिन पहले साहिल अशरफ अली नाम के शख्स ने कोर्ट में याचिका दायर कर कंगना और उनकी बहन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी.

कंगना रनौत और रंगोली चंदेल (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की तरफ से समन भेजा गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने दोनों बहनों को आने वाले सोमवार और मंगलवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन में आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. दरअसल कुछ दिन पहले साहिल अशरफ अली नाम के शख्स ने कोर्ट में याचिका दायर कर कंगना और उनकी बहन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अभिनेत्री बीते दो महीने से अपने ट्वीट और टेलीविजन पर इंटरव्यू के जरिए बॉलीवुड को बदनाम कर रही हैं.

जिसके बाद बांद्रा कोर्ट ने कहा कंगना के खिलाफ मुंबई पुलिस को केस दर्ज करने आदेश दिया था. जिसके बाद FIR बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई. कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (धर्म, नस्ल इत्यादि के आधार पर विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाना), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करना) और 124 ए (राजद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही कंगना रनौत लगातार सोशल मीडिया अपना गुस्सा जाहिर कर बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रही थी. जिसके बाद उनके और महाराष्ट्र सरकार के बीच जमकर तनातनी देखने को मिली.

Share Now

\