Mumbai Police ने ऑनलाइन सिक्यूरिटी पर जागरूकता फैलाने Money Heist के इस Meme का लिया सहारा, देखें मजेदार Photo
मनी हाइस्ट (Photo Credits: Twitter)

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है जहां वो न सिर्फ नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने और उनके सवालों के जवाब देने का कार्य करती है बल्कि कई चीजों को लेकर उनके बीच जागरूकता भी फैलाती नजर आती है. मुंबई पुलिस ने आज ऑनलाइन सिक्यूरिटी (Online Security) को लेकर एक मजेदार मीम (Meme) शेयर करते हुए लोगों को अहम संदेश दिया है. इसके लिए उन्होंने मनी हाइस्ट (Money Heist) का एक मजेदार मीम शेयर किया है जिसमें एक्टर अल्वारो मोर्टे, वरुण धवन और क्रिकेटर विराट कोहली की फोटो देखने को मिलती है.

क्या है मनी हाइस्ट मीम?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर अल्वारो मोर्टे, वरुण धवन और विराट कोहली एक समान लुक में नजर आ रहे हैं. चश्मा पहने हुए ये तीनों की सेलिब्रिटीज का लुक एक दूसरे से काफी मिलता-जुलता है. इस मीम को शेयर करके लोग एक सामान दिखने और सुनाई देने वाली अलग-अलग चीजों पर तंज कस रहे हैं.

मुंबई पुलिस ने दिया ये संदेश

मुंबई पुलिस ने भी इस मीम को शेयर करते हुए नागरिकों से अनुरोध किया कि वें अपने विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें और मनी हाइस्ट के इस मीम की तरह एक जैसे पासवर्ड्स का इस्तेमाल न करें. मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस मीम को शेयर किया है.

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस अक्सर इसी तरह से अपने दिलचस्प और आकर्षित करने वाले कंटेंट के जरिए लोगों के बीच अपना संदेश पहुंचाती रहती हैं. उनके इस लेटेस्ट ट्वीट को देखने के बाद लोग भी हंस रहे हैं और इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.