सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में महेश शेट्टी समेत 9 के बयान दर्ज, रिया चक्रवर्ती का भी लिया जाएगा स्टेटमेंट
सुशांत सिंह राजपूत (File Photo)

रविवार को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने बांद्रा (Bandra) स्थित अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सुशांत सिंह राजपूत ने आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसे लेकर लगातार बहस चल रही है. तो वहीं पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई है. ऐसे में नवभारत टाइम्स की माने तो पुलिस ने इस मामले में अब तक 9 लोगों के स्टेटमेंट दर्ज कर लिए हैं. जिसमें सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी, घर में काम करने वाले 2 नौकरों, पिता केके सिंह और 2 बहनें शामिल है. जबकि पुलिस सुशांत की ख़ास दोस्त रिया चक्रवर्ती का स्टेटमेंट भी लेने की तैयारी चल रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड से पहले देर रात महेश शेट्टी और रिया चक्रवर्ती को फोन किया था. लेकिन दोनों ने फोन नहीं उठाया था. जबकि मुंबई में रहने वाली सुशांत की बहन का भी बयान दर्ज किया जाना बाकी है. रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार पुलिस की टीम सुशांत के घर पहुंची. जहां से उन्होंने कई फ़ाइल और सुशांत का फोन और लैपटाप भी जब्त किया. यह भी पढ़े: क्या शादी करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवती? ब्रोकर का दावा- साथ ढूंढ रहे थे नया घर

आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है. जबकि यूजर्स इस मामले करण जौहर को निशाना बना रहे हैं. हालांकि फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने इस मामले में करण जौहर का साथ दिया है.