Mumbai Police ने Kangana Ranaut और बहन Rangoli Chandel के खिलाफ जारी किया समन, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का है आरोप!

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में मुंबई पुलिस ने समन जारी किया है. कंगना और रंगोली को 10 नवंबर को मुंबई पुलिस के सामने हाजिर होने को कहा गया है.

कंगना रनौत और रंगोली (Image Credit: Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने समन जारी किया है. कंगना और रंगोली को 10 नवंबर को मुंबई पुलिस के सामने हाजिर होने को कहा गया है. इनपर आरोप है कि सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स और अपनी बयानबाजी से ये संप्रदायों के बीच बंटवारा करने का काम कर रहे हैं.

कंगना और उनकी बहन के खिलाफ मुंबई के बांद्रा कोर्ट में एक याचिका दर्ज की गई थी जिसकी सुनवाई करते हुए अदलात ने 17 अक्टूबर को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. इस केस को लेकर अब कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने कंगना और रंगोली खिलाफ समन जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut slams Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे के बयान पर भड़की कंगना रनौत ने उन्हें बताया नेपोटिज्म प्रोडक्ट

इस केस के अलावा मुंबई के एडवोकेट काशिफ अली खान ने भी कंगना और रंगोली के खिलाफ अंधेरी कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि एक्ट्रेस ने मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया है. इसके बाद अंधेरी की इस अदालत ने भी अभिनेत्री और उनकी बहन के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे.

काशिफ का कहना था कि कंगना और रंगोली के खिलाफ शिकायत के बावजूद अंबोली पुलिस स्टेशन ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए उन्होंने अदालत का रुख किया. काशिफ ने लेटेस्टली हिंदी को बताया कि वो अब इस मामले को लेकर 4 नवंबर को अंबोली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करेंगे. वहीं उनका कहना है कि इस केस में भी जल्द ही कंगना और रंगोली के खिलाफ समन जारी किया जा सकता है.

Share Now

\