मुंबई पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, बॉलीवुड कास्टिंग निर्देशक हुआ गिरफ्तार

एक अधिकारी ने बताया कि एक पुख्ता सूचना पर सामाजिक सेवा शाखा ने मंगलवार को 32 वर्षीय नवील प्रेमलाल आर्य को गिरफ्तार किया. वह दो पीड़ितों का 60-60 हजार रुपये में सौदा कर रहा था.

मुंबई पुलिस (फाइल फोटो)

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सेक्स रैकेट (Sex Racket) से कथित तौर पर जुड़े बॉलीवुड के एक कास्टिंग निर्देशक को उपनगरीय वर्सोवा से गिरफ्तार कर एक मेकअप कलाकार और जूनियर कलाकार को बचाया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि एक पुख्ता सूचना पर सामाजिक सेवा शाखा ने मंगलवार को 32 वर्षीय नवील प्रेमलाल आर्य को गिरफ्तार किया. वह दो पीड़ितों का 60-60 हजार रुपये में सौदा कर रहा था. आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पिछले कुछ महीनों से यह रैकट चल रहा था और कई मॉडल व बॉलीवुड के कलाकार इसमें शामिल हैं.

सामाजिक सेवा शाखा के वरिष्ठ निरीक्षक संदेश येओले ने बताया कि बचाई गई दोनों महिलाएं पश्चिम बंगाल की हैं. वे दिल्ली में इस रैकेट से जुड़े दलाल अश्विन कुमार के संपर्क में थी जिसने उन्हें मुंबई भेजा था.

आपको बता दे कि इससे पहले भी मुंबई पुलिस ने गोरेगांव के 5 स्टार होटल से 2 मॉडल को गिरफ्तार किया था. दोनों को पुलिस ने रंगे हाथ पैसे लेते हुए गिरफ्तार किया था.  जिसमें एक नाम अमृता धनोआ है जिन्होंने कुछ दिन पहले ही बिग बॉस कंटेस्टेंट अरहान खान के साथ संबंध होने का दावा किया था. हालांकि अरहान ने अमृता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.

Share Now

\