क्रूज ड्रग केस में 2 अक्टूबर को आर्यन खान (Aryan Khan) समेत कई लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा. पिछली सुनवाई में दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. ऐसे में अब आज सबकी निगाहें आर्यन खान की बेल याचिका पर होगी. अदालत उनकी बेल याचिका मंजूर करती हैं या ख़ारिज करती है. अगर आर्यन को बेल मिलती है तो शाम 6 बजे से पहले आर्थर रोड जेल से आर्यन रिहा हो सकते हैं. लेकिन अगर सुनवाई की तारीख आगे जाती है तो आर्यन को जेल में रहना होगा. जबकि आर्यन की याचिका खारिज होने पर उनके वकील बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में भी उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा.
वैसे आपको बता दे कि आर्यन की गिरफ्तारी के चलते राजनीति भी काफी गरमाई हुई है. बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स से लेकर राजनेता तक आर्यन की रिहाई के पक्ष में नजर आ रहें हैं. अपने बयानों से वो लगातार एनसीबी की आड़े हाथ ले रहें हैं. हालांकि एनसीबी का पक्ष साफ है कि कोर्ट में वो आर्यन की रिहाई का विरोध करेगी.
वैसे हाल ही में खबर आई थी कि ड्रग्स मामले में आर्यन खान की काउंसलिंग की गई है. जहां आर्यन खान ने वादा किया है कि वो अब समाज के लिए काम करेगा और खुद को देश सेवा और गरीबों की मदद करने में समर्पित करेगा. खबर के अनुसार आर्यन ने एनसीबी अधिकारियों के सामने भरोसा दिलाया कि जब बाहर आएंगे तो इतना अच्छा काम करेंगे जिससे सभी को उनपर नाज होगा.













QuickLY