Bramha Mishra अपने वर्सोवा फ्लैट में मृत पाए गए, अभिनेता दिव्येंदु ने मिर्जापुर 2 के सह-कलाकार के खोने पर जताया शोक
ब्रह्मा मिश्रा का निधन (PhotoCredits Twitter)

Bramha Mishra Death:  अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा के चाहने वाले लोगों के लिए दुख भरी खबर है. मिर्जापुर (Mirzapur) में 'ललित' बनकर फैंस का दिल जीतने वाले ब्रह्मा मिश्रा का निधन हो गया है. गुरुवार को उनका शव उनके मुंबई के वर्सोवा इलाके में स्थित फ्लैट में पाया गया. उनके निधन के बाद हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि  देते हुए दुख जता रहा है. अभिनेता दिव्येन्दु शर्मा (Divyendu Sharma) ने भी खुद इस दुखद खबर को सुनकर इंस्टाग्राम पर दुख जताया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyenndu 💫 (@divyenndu)