ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद थीं होम क्वारंटीन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव (Coronavirus Test Report) आई थी जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना टेस्ट कराई गई. इसके बाद खबर आई कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और बेटी आराध्या (Aaradhya) भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. जिसके बाद अमिताभ और अभिषेक बच्चन को मुंबई कब नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज अब भी चल रहा है. इस अब एक खबर यह भी आ रही है कि ऐश्वर्या राय बच्चन को भी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज जा रहा है.
आमिताभ बच्चन और अभिषेक के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai )और उनकी बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) को भी नानावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है. दरअसल अमिताभ और अभिषेक जहां पहले ही नानावती में एडमिट हो गए थे वहीं ऐश्वर्या और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों होम क्वारंटीन हो गए और वहीं दोनों का इलाज किया जाने लगा. टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक अब ऐश्वर्या और उनकी बेटी को भी नानावती अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है.
दरअसल बच्चन परिवार में पहले अमिताभ और अभिषेक कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसकी जानकारी दोनों सोशल मीडिया के जरिये दी. जबकि परिवार और बाकी स्टाफ की रिपोर्ट अगले दिन आई जिसमें ऐश्वर्या और आराध्या को छोड़ बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. सोशल मीडिया पर लगातार लोग बच्चन परिवार के जल्द ठीक होने की कामना कर रहें हैं. लेकिन अब ऐश्वर्या और आराध्या के भी नानावती में एडमिट हो जाने से खबरों का बाजार जरूर गर्म हो उठा है.
ANI का ट्वीट:-
बात अगर अमिताभ और अभिषेक की करें तो उनकी तबीयत में लगातार सुधार की खबरें आ रही थी. जबकि ऐश्वर्या और आराध्या की हेल्थ अपडेट सामने नहीं आ पाई थी. लेकिन अब उनके अस्पताल में भर्ती होने से सभी के जहन में उनके स्वास्थ को लेकर भी चिंता उठाना लाजमी है.
वैसे आपको बता दे कि जैसे ये बात सामने आई कि अमिताभ बच्चन संग उनके परिवार के 4 लोगों के कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक के तमाम सितारें इनकी सलामती की दुआ मांगते दिखाई दिए.