MS Dhoni से लेकर Rajinikanth तक, ये सेलिब्रिटीज ठुकरा चुके हैं The Kapil Sharma Show का निमंत्रण!
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' काफी पसंद किया जाता है और देशभर में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इसके फैंस मौजूद हैं. इस शो की बदौलत ही कपिल को कॉमेडी किंग का टाइटल मिला और इसके किरदार भी काफी पॉपुलर हैं. शो पर अमिताभ बच्चन से लेकर एआर रहमान तक, कई बड़े कलाकार अपनी फिल्मों का प्रचार करने पहुंच चुके हैं.
Celebs Who Refused to be part of The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' काफी पसंद किया जाता है और देशभर में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इसके फैंस मौजूद हैं. इस शो की बदौलत ही कपिल को कॉमेडी किंग का टाइटल मिला और इसके किरदार भी काफी पॉपुलर हैं. शो पर अमिताभ बच्चन से लेकर एआर रहमान तक, कई बड़े कलाकार अपनी फिल्मों का प्रचार करने पहुंच चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे भी सेलिब्रिटीज हैं जिन्हें इस शो पर आने का निमंत्रण दिया गया था लेकिन उन्होंने किसी न किसी कारण उसे ठुकरा दिया.
हाल ही में ये शो तब चर्चा में आ गया जब शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने इसे फूहड़ता और अश्लीलता से भरा शो बताते हुए कहा था कि उन्होंने इस शो पर आने का निमंत्रण ठुकरा दिया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में अब कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए हैं जिन्होंने इस शो पर आने पर प्रस्ताव ठुकरा दिया था.
मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna)
मुकेश खन्ना ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बयान दिया था कि इस शो के 'रामायण' एपिसोड में कपिल शर्मा ने कुछ ऐसे कलाकरों का अपमान किया है जिन्हें देवी-देवताओं के रूप में पूजा जाता है. उन्होंने कहा था कि ये शो अश्लीलता से बहरा हुआ है और इसलिए उन्होंने इसपर जाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था.
रजनीकांत (Rajinikanth)
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर भी खबर आई है कि उन्हें कई दफा इस शो पर आने का निमंत्रण भेजा गया है लेकिन वो किसी न किसी कारण यहां आने से इनकार करते आए हैं.
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बायोपिक फिल्म का प्रचार सुशांत सिंह राजपूत के साथ मिलकर किया था. सोशल मीडिया पर उन्होंने इससे जुड़े कई वीडियोज भी शेयर किये थे. हालांकि उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' पर आने का प्रस्ताव मिला तो उन्होंने इसे नामंजूर कर दिया.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
सचिन तेंदुलकर को उनकी बायोपिक फिल्म का प्रचार करने के लिए इस शो पर आने का निमंत्रण दिया था. ये निमंत्रण खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें दिया था. लेकिन इसके बावजूद अपने बिजी शेड्यूल के चलते वो यहां नहीं आ पाए थे. इसी के साथ उनकी पत्नी पर इस शो पर उपस्थित नहीं हो पाई थी.
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)
गाने का शौक रखने वाले कपिल शर्मा की ये दिली ख्वाहिश थी कि स्वर-कोकिला लता मंगेशकर इस शो पर आएं. इसके लिए उन्होंने प्रभुकुंज (लता मंगेशकर के अपार्टमेंट का नाम) पर निमंत्रण भी भेजा लेकिन उनकी इच्छा अब तक अधूरी ही है.