26 जनवरी को रिलीज होने वाला था रणवीर सिंह संग मिस्टर इंडिया का टीजर? लेकिन फिर बदल दिया गया फैसला
जैसे ही डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र ने मिस्टर इंडिया 2 को लेकर ऐलान किया तो फिल्म इंडस्ट्री में हल्ला मच गया.
पिछले कुछ समय से अनिल कपूर (Anil Kapoor) की कल्ट फिल्म मिस्टर इंडिया (Mr.India) के रीमेक को लेकर बवाल मचा हुआ है. अनिल कपूर और शेखर कपूर जैसे फिल्म से जुड़े बड़े नामों ने रीमेक की जानकारी ना होने को लेकर सवाल खड़े किए है. इस बीच फिल्म से जुड़ी एक और हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक मिस्टर इंडिया के रीमेक के लिए अभिनेता रणवीर सिंह को फिल्म में कास्ट किया गया है जो फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. इतना ही नहीं फिल्म से जुड़ा एक टीजर 26 जनवरी की रिलीज भी किया जाना था. पिंकविला की खबर के मुताबिक प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने मिस्टर इंडिया के राइट्स जी को बेच दिए हैं. लेकिन जब उन्हें पता चला कि मिस्टर इंडिया 2 का टीजर रिलीज किया जाना है तो उन्होंने जी से रिक्वेस्ट की इसे फिलहाल के रोक दिया जाए. इसके साथ ही बोनी ने जी से बतौर को-प्रोड्यूसर फिल्म में क्रेडिट देने की भी मांग की है.
वैसे अली अब्बास ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को बताया कि मिस्टर इंडिया जैसी फिल्म को परदे पर उतारना काफी मुश्किल है. फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और फिल्म की कास्टिंग भी अभी पूरी नहीं हुई है.
आपको बता दे कि जैसे ही डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र ने मिस्टर इंडिया 2 को लेकर ऐलान किया तो फिल्म इंडस्ट्री में हल्ला मच गया. सबसे पहले फिल्म के डायरेक्टर रहे शेखर कपूर ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्हें फिल्म के रीमेक बनने की कोई जानकारी नहीं दी गई है. जो बेहद ही हैरान करने वाली खबर थी.
जिसके बाद अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा उतारा. सोनम ने बताया कि उनके पिता और फिल्म के मुख्य हीरो रहे अनिल कपूर और डायरेक्टर शेखर अंकल को इसके बारे में जानकारी तक नहीं दी गई है. यहां तक की उनसे पूछना भी जरूरी नहीं समझा गया.