Mission Mangal Quick Review: रोमांच से भरी है अक्षय कुमार की ये फिल्म

अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' कल यानी 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. ये फिल्म भारत के सफल मार्स ऑर्बिटर मिशन की कहानी को पेश करती है. हम आपके लिए इस फिल्म का स्पेशल रिव्यू लेकर आए हैं.

फिल्म 'मिशन मंगल' के कुछ सीन्स (Photo Credits: Youtube)

Mission Mangal Quick Review: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मल्टी स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है. बीते कई साल से अक्षय इस दिन अपनी कोई न कोई देशभक्ति से जुड़ी फिल्म लेकर आते रहे हैं. इस बार अक्षय भारत के सफल मार्स ऑर्बिटर मिशन की कहानी को दर्शकों के सामने पेश करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन लीड रोल में हैं.

फिल्म की शुरआत होती है इसरो के स्पेस मिशन के साथ जो एक छोटी सी गलती के चलते असफल हो जाती है. अक्षय कुमार यहां स्पेस साइंटिस्ट की भूमिका में हैं तो वहीं विद्या बालन इसरो साइंटिस्ट का किरदार निभा रही हैं. मिशन के फैल हो जाने के चलते देश-विदेश में मीडिया इसरो के काम पर उंगली उठाती है.

यह भी पढ़ें:- मिशन मंगल' नहीं बल्कि पहले ये था अक्षय कुमार की फिल्म का टाइटल, इस वजह से बदल दिया गया नाम

यहां अक्षय का किरदार एक ऐसे वैज्ञानिक का है जी टेढ़ी लेकिन महत्वाकांक्षाओं से भरे सोच से प्रेरित है. अब यहां विद्या की राय पर अक्षय मार्स ऑर्बिटर मिशन की पहल करते हैं जिसके लिए उनके सामने कई चुनौतियां आती हैं.

फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहद मनोरंजक है और इसके सीन्स आपने रोंगटे खड़े कर देंगे. फिल्म बेहद मनोरंजक है. साथ ही अक्षय और विद्या का किरदार आपको खास तौर पर पसंद आएगा. हम जल्द ही इन फिल्म का कम्पलीट रिव्यू लेकर आएंगे. तब तक बनें रहें लेटेस्टली हिंदी के साथ.

हम आज आपके लिए इस फिल्म का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.

Share Now

\