Mirzapur Season 3 Announced: मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, मेकर्स ने की सीजन 3 की घोषणा!
अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मिर्जापुर 2' को भी इसके पहले पार्ट की तरह दर्शकों से काफी ग्रैंड रिस्पोंस मिला है. शो को मिल रहे प्यार को देखते हुए मेकर्स ने इसके तीसरे सीजन की घोषणा कर दी है.
Mirzapur Season 3 Announced: अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मिर्जापुर 2' को भी इसके पहले पार्ट की तरह दर्शकों से काफी ग्रैंड रिस्पोंस मिला है. शो को मिल रहे प्यार को देखते हुए मेकर्स ने इसके तीसरे सीजन की घोषणा कर दी है. ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर 2 की रिलीज के दो दिनों के भीतर 50 प्रतिशत लोगों ने इस शो को देख लिया. सिर्फ 7 दिनों में ये सबसे ज्यादा देखा जानेवाला शो बन गया.
शो के दूसरे सीजन की सफलता पर बात करते हुए इसके निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा, "शो की रिलीज के साथ ही इसके लिए दर्शकों के मन जो प्यार है वो सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रियाओं से देखा जा सकता था. इस तरह के प्रतिसाद से हम बेहद खुश हैं.
इस शो में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा, ईशा तलवार समेत अन्य कलाकार लीड रोल में नजर आए थे. शो के दूसरे सीजन के अंत के साथ ही इसके कई मुख्य कलाकारों की कहानी खत्म होती है.
हालांकि शो की एंडिंग से पता चलता है कि मेकर्स इसके तीसरे सीजन को दर्शकों के सामने जरूर पेश करेंगे. अब अमेजन प्राइम वीडियो ने भी इस बात पर अपनी मुहर लगा दी है.