Mirzapur Season 3 Announced: मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, मेकर्स ने की सीजन 3 की घोषणा!

अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मिर्जापुर 2' को भी इसके पहले पार्ट की तरह दर्शकों से काफी ग्रैंड रिस्पोंस मिला है. शो को मिल रहे प्यार को देखते हुए मेकर्स ने इसके तीसरे सीजन की घोषणा कर दी है.

ईशा तलवार, श्वेता त्रिपाठी और अली फजल (Photo Credits: Instagram)

Mirzapur Season 3 Announced: अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मिर्जापुर 2' को भी इसके पहले पार्ट की तरह दर्शकों से काफी ग्रैंड रिस्पोंस मिला है. शो को मिल रहे प्यार को देखते हुए मेकर्स ने इसके तीसरे सीजन की घोषणा कर दी है. ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर 2 की रिलीज के दो दिनों के भीतर 50 प्रतिशत लोगों ने इस शो को देख लिया. सिर्फ 7 दिनों में ये सबसे ज्यादा देखा जानेवाला शो बन गया.

शो के दूसरे सीजन की सफलता पर बात करते हुए इसके निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा, "शो की रिलीज के साथ ही इसके लिए दर्शकों के मन जो प्यार है वो सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रियाओं से देखा जा सकता था. इस तरह के प्रतिसाद से हम बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें: Mirzapur 2: अगर कालीन भैय्या बाप नहीं बन सकते हैं तो किसके बेटे हैं मुन्ना भैय्या? दिव्येंदु शर्मा ने खुद किया खुलासा!

ये भी पढ़ें: Mirzapur 2 की माधुरी यादव रियल लाइफ में हैं इतनी बोल्ड, हॉट फोटोज देखकर फटी रह जाएंगी आंखें (See Pics)

इस शो में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा, ईशा तलवार समेत अन्य कलाकार लीड रोल में नजर आए थे. शो के दूसरे सीजन के अंत के साथ ही इसके कई मुख्य कलाकारों की कहानी खत्म होती है.

हालांकि शो की एंडिंग से पता चलता है कि मेकर्स इसके तीसरे सीजन को दर्शकों के सामने जरूर पेश करेंगे. अब अमेजन प्राइम वीडियो ने भी इस बात पर अपनी मुहर लगा दी है.

Share Now

\