#MeToo Movement: Mukesh Khanna ने वीडियो शेयर कर दी अपनी सफाई, कहा- नारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता हूं

मुकेश खन्ना आगे अपील करते हुए लिखते हैं कि मेरे स्टेट्मेंट को गलत तरीके से मत पेश करें. मेरा पिछला चालीस साल, मेरा फ़िल्मी सफ़र इस बात की पुष्टि करता है मैंने हमेशा नारियों की इज़्ज़त की है.

मुकेश खन्ना (Image Credit: Instagram)

महिलों के काम करने के बयान के बाद अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) तमाम लोगों के निशाने पर आ गए थे. जिसके बाद अब उन्होंने अपने उस इंटरव्यू का पूरा वीडियो शेयर करके अपनी बात रखी है. इस वीडियो के साथ मुकेश खन्ना ने साफ किया कि वो महिलाओं के खिलाफ कभी नहीं रहें हैं. मुकेश खन्ना ने अपनी बता लिखा- मुझे सचमुच हैरानी हो रही है कि मेरे एक स्टेट्मेंट को बहुत ही ग़लत तरीक़े से लिया जा रहा है. मुझे औरतों के ख़िलाफ़ बताया जा रहा है. जितनी इज़्ज़त मैं नारियों की करता हूं. शायद ही कोई करता होगा. मैं नारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. हर रेप कांड के ख़िलाफ़ मैं बोला हूं.

मुकेश खन्ना आगे लिखते है कि मैंने कभी नहीं कहा कि औरतों को काम नहीं करना चाहिए. मैं सिर्फ़ ये बताने जा रहा था कि Me Too की शुरुआत कैसे होती है. हमारे देश में औरतों ने हर फ़ील्ड में अपनी जगह बनाई है. उस वीडियो में मैं सिर्फ नारी के बाहर जाकर काम करने से क्या दिक़्क़तें आ सकती हैं उस पर रोशनी डाल रहा था. जैसे घर के बच्चे अकेले पड़ जातें हैं. मैं पुरुष और नारी धर्म की बात कर रहा था जो हज़ारों सालों से चली आ रही है.

मुकेश खन्ना आगे अपील करते हुए लिखते हैं कि मेरे स्टेट्मेंट को गलत तरीके से मत पेश करें. मेरा पिछला चालीस साल, मेरा फ़िल्मी सफ़र इस बात की पुष्टि करता है मैंने हमेशा नारियों की इज़्ज़त की है. अगर कोई भी नारी मेरे इस स्टेट्मेंट से आहत हुई हो तो मुझे अफ़सोस है कि मैं अपनी बात सही ढंग से नहीं रख पाया.

Share Now

\