ट्रेजेडी क्वीन के नाम से पहचाने जाने वाली अभिनेत्री मीना कुमारी की आज 85वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर गूगल ने डूडल बनाकर उनको याद भी किया. मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1932 को हुआ था. उन्होंने अपने करियर में 90 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था और उनके अभिनय को दर्शक खूब पसंद करते थे. मीना कुमारी को कई सैड रोल्स मिले थे और शायद इसलिए उन्हें ट्रेजेडी क्वीन के नाम से जाना जाता था. मीना कुमारी ने अपने जीवन में कई उतार और चढ़ाव देखें थे. आज उनकी जयंती के अवसर पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों से रूबरू करवाएंगे.
1. मीना कुमारी का असली नाम महजबीन था. बताया जाता है कि जब उनका जन्म हुआ था, तब उनके माता पिता उन्हें एक अनाथालय में छोड़ आए थे. कहा जाता है कि उनके पिता को एक बेटा चाहिए था इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया था.
2. चार साल की उम्र से ही मीना कुमारी ने अभिनय करना शुरू कर दिया था. बचपन में उन्हें एक्टिंग करना ज्यादा पसंद नहीं था और सेट पर जाते वक्त वह रोया करती थी.
3. सन 1952 में मीना ने निर्देशक कमाल अमरोही से शादी कर ली थी. कमाल पहले से ही शादी शुदा थे और मीना से उम्र में 15 साल बड़े भी थे.
4. कहा जाता है कि धर्मेंद्र की वजह से मीना और कमाल के रिश्ते में दरार आ गई थी. साल 1964 में मीना और कमाल अलग रहने लगे थे.
5. मीना कुमारी की फिल्म 'पाकीजा' की शूटिंग स्टार्ट होने से लेकर सिनेमाघरों में रिलीज होने तक 16 साल लग गए थे. इस फिल्म ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था.
6. ऐसा कहा जाता है कि मीना के बाएं हाथ की छोटी उंगली कट गई थी.
7. 4 फरवरी, 1972 को मीना कुमारी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.