अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज चौहान बायोपिक' में नजर आएंगी ये ब्यूटी क्वीन, बॉलीवुड में रखेंगी अपने पहले कदम

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) की बायोपिक में नजर आएंगे. इस फिल्म से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है.

अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) की बायोपिक में नजर आएंगे. इस फिल्म से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. 2017 की मिस वर्ल्ड विजेता मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) इस फिल्म में अहम भूमिका निभा सकती हैं. पिंकविला के सूत्रों के अनुसार, "मानुषी अक्षय कुमार के अपोजिट अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. उन्हें पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक के लिए साइन कर लिया गया है. फिल्म की शूटिंग साल के दूसरे हाफ में शुरू होगी. चंद्रप्रकाश द्विवेदी इस ऐतिहासिक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है."

इसके आगे सूत्र ने कहा कि, "मानुषी को लेकर लोगों में काफी क्रेज है. वो सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि वह एक अच्छी परफॉर्मर भी है. वह फिल्म में संयुक्ता का किरदार निभाएंगी और अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती हुई दिखेंगी. आदित्य चोपड़ा का मानना है कि मानुषी स्क्रीन पर काफी अच्छी दिखती हैं." खबरों की माने तो मानुषी इन दिनों अपने डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. वह बहुत सी एक्टिंग और डांस वर्कशॉप भी अटेंड कर रही हैं."

यह भी पढ़ें:-  अक्षय कुमार ने नागरिकता को लेकर उठे सवाल पर जताया दुख, कहा- मैं भारत में काम करता हूं, टैक्स भी यहीं चुकाता हूं

मानुषी छिल्लर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर इससे पहले भी कई दफा खबरें सामने आ चुकी हैं. बीच में ऐसा कहा जा रहा था कि वह फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं. साथ ही उनके रणवीर सिंह के अपोजिट कास्ट होने की रिपोर्टर्स ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी.

Share Now

\