'सेक्शन 375' की स्क्रिप्ट लिखने के बाद सच्ची घटनाओं पर आधारित 2 सस्पेंस फिल्मों का निर्देशन करेंगे मनीष गुप्ता
समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म 'सेक्शन 375' की पटकथा लिखने के बाद निर्देशक-लेखक मनीष गुप्ता सच्ची घटनाओं पर आधारित दो सस्पेंस फिल्मों का निर्देशन करेंगे. 'टेबल नंबर 21', 'फोबिया' और 'मुन्ना माइकल' जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले निर्माता विकी रजनी ने गुप्ता को दो फिल्मों का निर्देशन करने के लिए साइन किया है.
समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म 'सेक्शन 375' (Section 375) की पटकथा लिखने के बाद निर्देशक-लेखक मनीष गुप्ता (Manish Gupta) सच्ची घटनाओं पर आधारित दो सस्पेंस फिल्मों का निर्देशन करेंगे. 'टेबल नंबर 21' (Teble Number 21), 'फोबिया' (Phobia) और 'मुन्ना माइकल' (Munna Michael) जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले निर्माता विकी रजनी ने गुप्ता को दो फिल्मों का निर्देशन करने के लिए साइन किया है.
गुप्ता ने कहा, "विकी एक युवा, ऊर्जावान और दूरदर्शी निमार्ता हैं और अगले दो वर्षों के लिए एक दिलचस्प स्लेट कतार में है. मैं लंबे समय के लिए उनके साथ जुड़ रहा हूं. हमारी दोनों फिल्में दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी बनाएंगी. एक मर्डर मिस्ट्री है और दूसरी लीगल ड्रामा फ्रेंचाइजी है."
यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के नई हिट मशीन, ‘बरेली की बर्फी’ से ‘बाला’ तक इन फिल्मों ने स्क्रीन पर मचाया धमाल
वहीं, रजनी ने कहा कि वह मनीष द्वारा लिखे 'सेक्शन 375' की कहानी, पटकथा और संवादों से बेहद प्रभावित हुए. निर्माता ने कहा कि उन्होंने मनीष निर्देशित 'रहस्य' देखा और उन्हें अहसास हुआ कि सस्पेंस फिल्मों के मामले में मनीष मास्टर हैं.